लॉयन न्यूज नेटवर्क। बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बायतु विधानसभा में मेरे पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया गया। ईवीएम पर मेरे नाम पर पट्टी लगा दी गई है। ताकि मुझे वोट न पड़े। मुझे वोट देने आए प्रवासियों की गाडिय़ां रोकी जा रही हैं। मुझे हराने के लिए इस तरह के कितने भी हथकंडे अपना लें, लेकिन मैंने अपने वोटरों के दिल में जगह बनाई है। उस दिल से कैसे निकालोगे। वहीं, शिव तहसील के कुछ प्रवासी और स्थानीय वोटर ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो शिव तहसील के गडरा रोड और हरसानी के वोटर्स का है। इसमें ये मतदाता दावा कर रहे हैं कि प्रवासियों की गाड़ी रोकने का प्रयास किया गया। कई जगह गाडिय़ां रोक दी गईं। इसके बाद भी वे वोट देने पैदल ही निकले।

 

जनता मजबूत है, ऐसे रोककर आप कुछ नहीं कर सकते
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि सरकार पूरे तरीके से पोलिंग कम करने का प्रयास कर रही है। कई सारी गाडिय़ों को रुकवाया जा रहा है। कई सारे लोगों को रुकवाया जा रहा है। जो कर सकते हैं, वो कर रहे हैं। मैं उनको कहना चाहूंगा कि बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा की जनता मजबूत है। ऐसे रोककर आप कुछ नहीं कर सकते हैं।

 

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि पक्ष और विपक्ष साथ में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। मैं इनको कहूंगा कि स्वागत है इस लड़ाई में। मेरे साथ बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा छत्तीस कौम की जनता साथ है। जिनके पास विकास की बात-मुद्दे नहीं होते हैं, वो लोग आरोप-प्रत्यारोप करते हैं। मैं पहले भी खुले मंच से कह चुका हूं कि आइए। हमसब जनता के साथ बैठकर डिबेट करते हैं। कहीं न कहीं उनको लगता है कि विकास तो करवाया नहीं। ऐसे में जनता का सामना कैसे करेंगे। इसलिए मेरे साथ डिबेट में बैठने को कोई तैयार नहीं है। आज पक्ष और विपक्ष एक होकर लड़ रहे हैं। मैं उनको भी शुभकामनाएं दूंगा और इस लोकतंत्र के पर्व की बधाई दूंगा।

 

बाड़मेर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कैलाश चौधरी को टिकट देकर रिपीट किया है। कांग्रेस ने इस बार आरएलपी छोड़कर कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों को शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर टक्कर दे रहे हैं।