जयपुर । कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने एक किफायती लैपटॉप मार्केट में उतारा है। शानदार फीचर्स के साथ इस लैपटॉप में कई खूबियां हैं। इसकी सस्ती कीमत ग्राहकों को लुभा सकती है। यह लैपटॉप फिलहाल अभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध है। इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है। फीचर के लिहाज से भी यह लैपटॉप बेहद खास है।लेनोवो आइडियापैड 100एस 11.6 इंच एचडी (1366×768 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ है। इसके अलावा यह 1.83 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर इंटल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है।इस लैपटॉप की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।