कैलिफोर्निया। एप्पल कंपनी ने यूज्ड फोनों और कम्प्यूटरों से 40 मिलियन डॉलर यानी करीब 264 करोड़ रुपए का सोना निकाला है। कंपनी ने रीसाइक्लिंग के अपने इस कारोबार से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एपल की ओर से जारी की गई सालाना एनवायरमेंटल रिपोर्ट में बताया गया कि उसने पुराने कम्प्यूटरों और फोन के इलेक्ट्रॉनिक कचरे से करीब 61 मिलियन पाउंड का स्टील, एल्यूमिनियम, ग्लांस और अन्य मैटीरियल निकालने में कामयाबी पाई है। फेयरफोन के मुताबिक औसतन एक स्मार्टफोन में 30 मिलीग्राम सोना होता है। यह फोन के सर्किट बोर्ड्स और इंटरनल कंपोनेंट्स में होता है। ऐपल ऐसे लाखों आईफोन्स और कम्प्यूटर्स की रीसाइक्लिंग करता है, जिनमें सोना होता है। यह भी संभव है कि एपल ने बड़ी संख्या में अपने वॉच एडिशंस को रीसाइकल किया हो, जिनमें 18 कैरेट की गुणवत्ता वाले तकरीबन 50 ग्राम सोने का इस्तेमाल होता है।