सवाल- आखिर बंदियों तक कैसे पहुंच रहे मोबाइल?
लॉयन न्यूज, बीकानेर। केंद्रीय कारागृह बीछवाल में फिर मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है । इस संबंध में बीछवाल थाने में आरोपी बंदी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। बीछवाल पुलिस के अनुसार जेल प्रहरी अनिल कुमार की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि चैकिंग के दौरान अबोहर निवासी बंदी रजनीश के पास मोबाइल मिला है। रजनीश एनडीपीएस के तहत जेल में बंद है और दस साल की सजा भुगत रहा है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध जेल संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि बीकानेर जेल में आये दिन बंदियों के पास मोबाइल फोन पकड़े जा रहे है। ऐसे में सवाल उठता है कि जेल की सुरक्षा में सेंधमारी करते हुए आखिर बंदियों तक कैसे मोबाइल पहुंच रहा है। कई बार ऐसे मामले भी सामने आ चुके हैं जब कोई अपराधी जेल में बैठा मोबाइल फोन के बाहर अपराध की घटना को अंजाम दे देता है।