– सोशल मीडिया में यह ऑडियो तेज गति से हो रहा वायरल, आप भी सुनें
– लॉयन एक्सप्रेस इस वीडियो की नहीं करता है पुष्टि
लॉयन न्यूज, बीकानेर/ जयपुर । राजस्थान के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर आनंदपाल सिंह आखिरकार मारा गया। कुख्यात अपराधी आनंदपाल का अमावस की रात एसओजी और पुलिस टीम ने अंत कर दिया है। आनंदपाल की खबरें सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया ऐसा ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर फर्जी है। इतना ही यह भी दावा किया जा रहा है कि पुलिस द्वारा आनंदपालसिंह को पहले सरेण्डर किया गया और फिर गोली मारी गई।

यह ऑडियो एक चूरू जिले में तैनात आरपीएस का बताया जा रहा है। हालांकि लॉयन एक्सप्रेस इस ऑडियो वायरल की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक इस ऑडियो में आरपीएस किसी एक व्यक्ति से बातचीत में कह रहा है कि तीन दिवारी से घिरे हुए ऐसे अपराधी को पुलिस कैसे मार सकती है जिसके पास एके-47 जैसे खतरनाक हथियार हो। इसके अलावा यह भी कहा कि सिसे में देखकर मारने वाली बात बिल्कुल झूठी है, क्योंकि अमावस की रात को शिशे में कोई अपराधी भला कैसे दिख सकता है।

इसके अलावा पूरी बात नीचे लिखे गए वार्तालाप में पढ़ें-

हैलो..
– हां जी
जय माता जी
रूप सिंह बोलूं
-हो बोलो हूकम करो
कठो हो
-गांव में हूं
अच्छा गांव में आवडा़ हो के
-हां बठै भाईसाब के…
सांवरा के
बना बहुत गलत होयो यारा
-अरे गलत के होग्यो कुछ तो बतावण जोगो ही कोनी सिस्टम बात है जीकी थाने मैरुऊ तो परिक्रिया की छानी कोनी
हां मने बेरो है थारेऊ तो बात छानी कोनी
-और मैन बात आ होगी की आने जीया बता रिया है कि विक्की ने सिरसा सू लेर ऐ कठूऊ की ही कोनी लाया जी
बा तो सही कठूऊ ही कोनी लाया ऐ सब बाता बणी-बणाई है
-बा कनू सरेंडर करवाके बाद में गोली मारी आ और है
हां सरेंडर करवाके गोली मारी ओ…ओ तो बात को विश्वास ही कोनी होवे…आनंदपाल गोली मारी और एक भी कोनी मरे आ बात हो सके, एक चीज आ बताओ की तीन तरफ सू दीवार ही… थे देखी होवे ली बी मकान ने देखियो होवे लो
हो देखी नी,
हां देख्यो हो नी
-तीन तरफ स्यूं दीवार, एक तरफ स्यूं बो आदमी अर ईता बी कने हथियार, २ बीं कने एके ४७, ४०० राउण्ड…..जे बो छत पर चढ ज्यावे तो कोई फलस्या बड़ज्या के
कोई मतलब ही कोनी…..बड़ ही कोनी सके
-बीने सरेंडर कराये जी, बीं सोगे आधी घण्टे बात करी है हर बात करके अचानक सिर में मारी है
हां बातो सही है
-एक बात बताउं….नजदीकूं गोली मारूड़ी पार कोनी होवे बाकी गोली पार होज्ये
हां सही है
-पुलिस ६ बतावे है नी….एक्च्युअल में दो ही लागी है
हां….एक सिर में लागी है?
-एक बाजू में लागी है
बाद में उपरूं मारेड़ी है गोलियां
-न एक तो मारी है और एक बाद में पडय़ां बाद में मारी है छाती में
हां…..बोत गलत काम हो ग्यो
-हां..छाती पर मारी है जकी पडय़ां बाद में मारी है और सिर आली पेलां मारी है और दूसरो आ क पुलिस ईयां के री है कि पेड़्यां गे मायने सीसे में देख के मारी है…..मने तो लागे कोनी ईता जोरगा अर्जुन है….पेलां अलाउद्दी पद्मिनी ने सीसे में देखी ज्यां ओ ही सीसे में देख के मार दी बातावे
सीसे में देख के गोली मारी है…ह ह
-अछ्या एक चीज थे नोट करी के ईंगे मायने…..फस्ट बार जिकी न्यूज चाली ही टीवी में बा आ चाली कि दो गिरफ्तार और एक का एनकाउंटर
हां हां बा चाली
-चाली….दोन्यां को आं बी सिरसे उं पीछो कर्यो हो क अ कठे बड़े जाके….ईंया कोनी क बाने पकड़ के ल्या या है अर बे भाई है जकां बतायो है
हां..पीछो कर्यो है
-पीछो कर्यो है अर बे बी घर में बडय़ां ही अ जद फेर लोकेशन देख ली फेर लोकेशन देखके च्यारों मेरूं जाब्तो और मंगायो है….एक्च्युअल बात तो आ बणी है
हांं
-बे बठे सिनेमा हॉल में पिक्चर देखी है….पिक्चर देखके निकल्या है इने…बठूं बांगे गेल होज्ये
हां
-हर अठे आयां बाद में ईं तरीके उं ओ ई एनकाउंटर को रूप लियो
तो थे ई टीम में शामिल कोनी हा के?
-अजी मैं तो बीकानेर रेग्यो तो
बीकानेर की टीम आई बातावे
-ना बीकानेर गी कोनी आई, सिर्फ आइजी आयो है क्यूं क आपणे रेंज बीकानेर लागे नी
हां हां
-हां सिर्फ आइजी आयो बीकानेर उं…..बाकी स्टाफ कोनी आयो…..कोई लेणो देणो कोनी
बहुत गलत काम करदयो जी
-तकड़ो ही गलत कर दियो जी अर अब च्यारांं मेरूं सुनो….एक वीडियो देख्यो के बी गोदारे गो

लॉयन एक्सप्रेस ने आरपीएस से की बात तो कहा यह नहीं है मेरा ऑडियो
सोशल मीडिया में तेज गति से वायरल हो रहे गैंगस्टर आनंदपालसिंह का एनकाउंटर फर्जी होने का दावा करने वाले आपीएस से जब लॉयन एक्सप्रेस ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह मेरा ऑडियो नहीं है। किसी ने मेरा नाम लेकर यह ऑडियो बनाया है। इस ऑडियो के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस को इस ऑडियो की करानी चाहिए जांच
राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपालसिंह के एनकाउंटर मामले को एक आरपीएस द्वारा फर्जी बताने का यह ऑडियो एक गहन जांच का विषय है। पुलिस द्वारा इस ऑडियो की पड़ताल कर सच्चाई जनता के सामने रखी जानी चाहिए।

सुनें ऑडियो—-