लॉयन न्यूज,नेटवर्क,9 नवम्बर। ट्विटर के बाद अब मेटा प्लेटफॉर्म ने भी अपने हजारों कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया है। इस सम्बंध में खुद मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि कंपनी के रेवन्यू में गिरावट हो रही है। जिसके चलते इन्हें निकाला जा रहा है। फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने अपने 11 हजार कंपनियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी 18 साल के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी हुई है।

जुकरबर्ग ने एक ब्लॉग के जरिये बताया, आज मैं मेटा के इतिहास में किए गए कुछ सबसे कठिन फैसलों के बारे में बताने जा रहा हूं। हमने अपनी टीम की साइज में करीब 13 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है। इससे 11 हजार से अधिक प्रतिभाशाली कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है।

फिलहाल मेटा में लगभग 87 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं। निकाले गए 11 हजार लोगों में फेसबुक के अलावा वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के भी कर्मचारियों हैं। फैसले को लेकर मंगलवार की बैठक में मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वह कंपनी के गलत कदमों के लिए जिम्मेदार हैं और ग्रोथ के बारे में उनके अति-आशावाद की वजह से ही ओवरस्टाफिंग हुई है।