महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के जलगांव के ग्रामीण क्षेत्रों  में आज भी घाट मंदानी प्रथा से भविष्वाणी करने की प्रथा चली आ रही है। जलगांव के के जामोद तहसील के भेंडवाल गांव में इस बार इस प्रथा से भविष्यवाणी की गई है कि देश में बारिश ठीक होगी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी तनाव में रहेंगे। इस प्रथा से की गई भविष्य वाणियों पर आज भी लोग विश्वास करते हैं।

घाट मदानी की माने तो इस बार देश में मूडी मॉनसून रहेगा और देश को वित्तीय संकट का सामना करना पड सकता है। 350 साल पहले इस प्रथा की शुरूआत करने वाले चंद्रभान महाराज के उत्तराधिकारियों शरांगधर और पंजाजी महाराज ने ये भविष्यवाणियां की हैं।

इस प्रथा से भविष्यवाणी करने का तरीका भी बेहद अलग है। अक्षय ततीया की शाम को 18 तरीके के अनाज और खादय पदार्थों से भरे मटके दवाए जाते हैं और अगले दिन सुबह जारों गांव वालों के साथ शरांगधर महाराज और पंजाजी महाराज वहां पहुचे जहां मटकों को दबाया गा था। मटकों में रखे अनाज और खादय पदार्थों पर प्रकति का असर देख कर यह भविष्यवाणी की गई थी।

शरांगधर महाराज ने भविष्णवाणी करते हुए बताया कि इस साल कई राज्यों में भारी बारिस तो कई राज्यों में सूखा देखने को मिलेगा। वहीं देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर पूरे साल तनाव रहेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ​छ​वि धूमिल करने के प्रयास होंगे और वे तनाव में रहेंगे।