लॉयन न्यूज,बीकानेर। सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अजमेर जिला परिवहन विभाग के एजेंट को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। घटना के अनुसार कमल कुमार पुत्र भंवर कुमार टाक ने एसीबी को 26 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जिला परिवहन विभाग का एजेंट कैलाश कुमावत उससे वाहन की आर.सी. बनवाने, गाड़ी ट्रांसफर करवाने और गाड़ी के नवीनीकरण के एवज में तय शुल्क के अलावा रिश्वत के रूप में 6 हजार रुपए अतिरिक्त मांग रहा है।

शिकायत मिलने पर एसीबी ने 26 तारीख को ही मामले का सत्यापन करवाया और कमल कुमार की शिकायत सही पाए जाने पर कार्यवाही करने के लिए जाल बिछाया। इसी के तहत आज एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के नेतृत्व में दबिश देकर परिवहन कार्यालय विजय नगर पुलिया के पास अजमेर रोड से कैलाश कुमावत को 6000 रुपए की राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उसी समय एसीबी ने कैलाश को पकड़कर उसे 5-5 सौ के 12 नोट सहित गिरफ्तार किया। रुपये आरोपी कैलाश की पेंट की जेब से बरामद किए गए। इस दौरान एसीबी ने आरोपी के हाथ धुलवाए और नोटों पर रंग लगे होने के कारण उसके हाथ भी गुलाबी हो गए। सबूत के तौर पर रंगीन पानी को खाली शीशियों में भरा गया. एसीबी आरोपी को गिरफ्तार करके अजमेर मुख्यालय ले गई।