केलिफोर्निया। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक बड़ा अपडेट करने वाली है। इस अपडेट के बाद आप फेसबुक मेसेंजर से मनी ट्रांसफर कर सकेंगे। अमेरिका में यह फीचर लॉन्च हो चुका है। अमेरिका के फेसबुक यूजर्स ने इस सर्विस का इस्तेमाल भी शुरु कर दिया है। इस सर्विस की लॉन्चिंग से पहले फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने कहा कि वह फेसबुक को पेमेंट प्रोसेसर बनाना चाहते हैं। इस सर्विस से उन यूजर्स को खास सहूलियत होगी जो बिजनेसमैन हैं।फेसबुक मेसेंजर पर इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके लिए बस दोनों छोर पर डेबिट कार्ड की जरुरत होगी।

ऐसे करें मनी ट्रांसफर

इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले अपने डेबिट कार्ड को एड करना होगा। इसके लिए आप अपना मेंसेजर खोले, उसमें ‘PROFILE’ विकल्प पर क्लिक करें उसके बाद आपको ‘PAYMENTS’ का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करके आपको ‘ADD NEW DEBIT CARD’का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करके आप पेमेंट कर सकते हैं। माना जा रहा है कि भारत में इस फीचर को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा।