गैजेट डेस्क। आईफोन SE 8 अप्रैल से इंडिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस बात का दावा Beetel Teletech Limited ने किया है। कंपनी का कहना है कि 8 अप्रैल से वो इस हैंडसेट को अपने 3500 रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध कराएगी। इसके बेस मॉडल की कीमत 39 हजार रुपए हो सकती है। iPhone SE के फीचर्स…
– US बेस्ड ग्लोबल डिस्ट्रिब्यूशन फर्म Brightstar का हिस्सा है Beetel Teletech।
– आईफोन SE को 21 मार्च को सेन फ्रांसिस्को में लॉन्च किया गया था।
– US में इसके 16GB वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर (करीब 26,700 रुपए) और 64GB वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर (करीब 33350 रुपए) है।
– हालांकि कंपनी ने फोन की इंडिया लॉन्चिंग और इसकी कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।
आईफोन SE के फीचर्स- 
– डिस्प्ले- 4 Inch
– प्रोसेसर- 64 Bit A9 Processor
– मेमोरी- 16/64 GB
– रैम- 1GB
– रियर कैमरा- 12 Megapixel
– फ्रंट कैमरा- 1.2 Megapixel
– बैटरी- 1642 mAh
– ऑपरेटिंग सिस्टम- iOS 9.3