लॉयन न्यूज, बीकानेर। बजरी पर ली जा रही अवैध रॉयल्टी के विरोध में शुक्रवार को ट्रक चालकों व मालिकों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रॉयल्टी ठेकेदारों द्वारा ट्रक चालकों से दस गुना से अधिक रॉयल्टी वसूली जा रही है तथा ट्रक चालकों को परेशान किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ट्रकों में जबरन ओवरलोड बजरी भरवायी जाती है, जिसके माइनिंग वाले लाखों रुपए का जुर्माना या चालान कर दिया जाता है, जिसके चलते सभी ट्रक चालक व मालिक परेशान है। इसी के विरोध में आज विरोध प्रदर्शन कर इस अवैध वसूली पर लगाम लगाने की मांग की गई। इस विरोध प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस देहात अध्यक्ष भंवर कूकणा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।