दो दिवसीय कार्यक्रमों का कल होगा आगाज
लॉयन न्यूज,बीकानेर,6 मई। बीकानेर नगर के 537वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला का आगाज मंगलवार को विचार गोष्ठी के साथ होगा। जिसमें बीकानेर शहर के बुद्धिजीवी चिंतक दर्शन शास्त्र से जुड़े लोग सामाजिक सरोकारों के महत्व को परिभाषित करने वाली हस्तियां के साथ विचारवान युवा अपने मन के भावों को सभी के सामने रखेंगे। 8 मई को 50 विशिष्ट लोगो को मिलेगा रॉयल अवार्ड बीकानेर विश्वास सामाजिक सरोकार संस्थान ,बीकानेर नगर स्थापना दिवस समिति व बीकानेर रोटरी क्लब रॉयल्स के तत्वावधान में होने वाले दो दिवसीय समारोह में शहर के नाम को रोशन करने वाली 50 प्रतिभाओं को बीकानेर रॉयल अवार्ड से नवाजा जाएगा साथ ही अपने हुनर से शहर का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाशाली हस्तियों को यूथ आइकॉन अवार्ड भी दिया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को इसमें शामिल किया गया है।

 

दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत 7 मई को विचार गोष्ठी के साथ होगी। विचार गोष्ठी की संयोजक प्रो सुनीता बिश्नोई ने की बताया कि 7 मई को रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल राजमहल में संवाद कार्यक्रम नगर चरित्र ,संस्कृति और नागरिक का आयोजन किया गया है। जिसमें बीकानेर के चरित्र ,संस्कृति नागरिक, विकास और संभावनाएं इस विषय पर बुद्धिजीवी विद्यार्थी और विषय विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे साथ ही सत्र में बीकानेर शहर के 537 वर्षों के इतिहास उसके चरित्र विकास संभावनाएं और नागरिकों का क्या दायित्व होना चाहिए। इस पर सक अर्पित विचार प्रस्तुत किए जाएंगे साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा किए जाने वाले प्रश्नों के उत्तर भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम से जुड़ी मधु खत्री ने बताया की दो दिवसीय इस कार्यक्रम को लेकर संस्थान कार्यालय में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। कमेटियों का गठन कर उनको कार्य सौंप गए। बैठक में संयोजक ज्योति प्रकाश रंगा सहसंयोजक अनिल जोशी सहित विभिन्न पदाधिकारी ने अपने विचार रखें।