लॉयन न्यूज, बीकानेर। अपनी मांगों को लेकर ट्रोमा सेंटर के नर्सिंग स्टाफ ने शुक्रवार को ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. बी.एल.खजोटिया का घेराव किया। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ ने ट्रोमा सेंटर में डॉ. खजोटिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद डॉ. खजोटिया ने नर्सिंग स्टाफ में अपने कार्यालय में बुलाकर बातचीत की और मांगे पर सहमति बनने के बाद नर्सिंग कर्मचारियों ने प्रदर्शन समाप्त किया। पीबीएम नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र बिश्नोई ने कहा कि पिछले लंबे समय से शिकायत मिल रही है कि ट्रोमा सेंटर में नर्सिंग स्टाफ के पास मेडिसिन या अन्य सामान रखने के लिए स्टोर रूम नहीं था, जिसके कारण नर्सिंग कर्मचारी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन व घेराव करने के बाद डॉ. बी.एल.खजोटिया ने आईसीयू वार्ड में बने स्टोर रूम की चाबी नर्सिंग स्टाफ दे दी है और रेड एरिया में स्टोर रूम बनाने की बात कही है। इस आश्वासन के बाद नर्सिंग स्टाफ ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।