लॉयन न्यूज बीकानेर। सिंथेसिस के निदेशक मनोज बजाज के अनुसार जेईई मेन के प्रथम चरण के कल घोषित परिणाम में संस्थान के 33 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किए है। जिनमें संस्थान के तनव सुथार ने कक्षा 12 वीं के साथ 99.168 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए है। इनके पिता जेठमल सुथार सिंथेसिस में वरिष्ठ बोटनी व्याख्याता और माता अमिता मैनजमेंट का कार्य देखती है। इसी प्रकार कक्षा 12 वीं के साथ राज्यवर्द्धन सिंह यादव़ ने 98.914 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता राहुल यादव एग्रीकल्चर का कार्य व माता प्रियंका सरकारी अध्यापिका है। कक्षा 12 वीं से ही अर्णव गोस्वामी ने 98.732 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता डॉ श्वेत गोस्वामी सिंथेसिस में वरिष्ठ जूलोजी व्याख्याता व माता एकता गोस्वामी प्रज्ञानम् संस्थान की डायरेक्टर हैं।

अन्य उच्च पर्सेन्टाइल वाले विधार्थियों में दिगविजय सिंह सेंगर ने 98.609, विनीत वर्मा ने 98.147, प्रवीण कस्वां अनुष्का कौशिक, शौर्य खत्री, मान्या चावला, हर्ष छपेरा, अमित कुमार , अंजली चारण, देवाराम, वैभव चारण, रितिका चैधरी और प्रियांशु देपावत मुख्य विधार्थी हैं।

विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया। सभी गुरूजनों ने बच्चों को जेईई एडवांस के लिए कठोर परिश्रम की सलाह दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।