वॉशिंगटन। अमरीका ने उत्तरी कोरिया पर परमाणु परीक्षण एवं बैलिस्टिक मिसाइल लांच करने के कारण नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि उत्तरी कोरिया ने छह जनवरी को परमाणु परीक्षण और सात फरवरी को बैलिस्टिक मिसाइल लांच किया था। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसी के मद्देनजर नए प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अमरीका एवं वैश्विक समुदाय उत्तरी कोरिया के अवैध परमाणु परीक्षणों एवं बैलिस्टिक मिसाइल गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। हमने ये नए प्रतिबंध इसी सिलसिले में लगाया है।