कीव.यूक्रेन में रविवार को तीन इंडियन मेडिकल स्टूडेंट्स पर चाकू से हमला किया गया है। इनमें से दो की मौत हो गई है, जबकि तीसरा हॉस्पिटल में सीरियस है। मरने वाले दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार की है। इस मामले में यूक्रेन के तीन नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। इनमें दो पुरुष और एक महिला है।
हमलावरों के पास मिले इंडियन स्टूडेंट्स के पासपोर्ट…
 – पुलिस के मुताबिक, उजगोरोड में रविवार को अपार्टमेंट में दो लोगों की डेड बॉडी और एक शख्स जख्मी हालत में मिला था।
– मरने वालों में मुजफ्फरनगर के प्रणव शांडिल्य और गाजियाबाद के अंकुर सिंह हैं। वहीं, आगरा के इंद्रजीत चाहौन हॉस्पिटल में हैं।
– तीनों उजगोरोड मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट थे। प्रणव थर्ड ईयर का स्टूडेंट था, जबकि अंकुर का चौथा साल था।

– इंद्रजीत के स्टेटमेंट के अाधार पर फ्रंटियर गार्ड्स ने दो पुरुष और महिला को यूक्रेन-स्लोवाक बॉर्डर रोका था।

– इनके पास तीन इंडियन पासपोर्ट और खून से लथपथ किचन में इस्तेमाल होने वाला चाकू बरामद किया गया।
– इंडियन एम्बेसी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर 10 अप्रैल को दी थी।
– फॉरेन मिनिस्ट्री ने कहा, “इस मामले में एम्बेसी लोकल पुलिस और यूनिवर्सिटी के कॉन्टैक्ट में है।”