शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
लॉयन न्यूज,बीकानेर,2 मई। प्रत्येक गुरुवार को आयोजित होने वाले मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस यानी कि एमसीएचएन दिवस का निरीक्षण करने जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी तथा कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। यूएनडीपी के योगेश शर्मा सहित उन्होंने सेरूणा तथा गुसाईंसर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित टीकाकरण शिविरों तथा कोल्ड चैन प्रबंधन का अवलोकन किया। साथ ही दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। शेरुणा अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ प्रतिभा चंदन बिना सूचना मुख्यालय पर अनुपस्थित मिली। अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई।

 

यहां एक दिन पूर्व ही हुए प्रसव के बावजूद एक प्रसूता को डिस्चार्ज कर दिया गया था जबकि जननी शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत सामान्य प्रसव होने पर प्रसूता को कम से कम 48 घंटे अस्पताल में रखना जरूरी होता है। पड़ताल करने पर चिकित्सक द्वारा ओपीडी में अनियमित रहना तथा मुख्यालय पर निवास न करना पाया गया। डॉ गुप्ता ने बताया कि कार्य के प्रति लापरवाही को लेकर डॉ प्रतिभा चंदन को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है जिसका संतोषजनक प्रत्युत्तर न देने पर प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।