लॉयन न्यूज, नेटवर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाह के बावजूद बीजेपी के मंत्रियों की बयानबाजी छूट नहीं रही है या यूं कहें कि मीडिया में बने रहने के मोह के कारण छोड़ नहीं पा रहे हैं। ताजा घटना है मध्यप्रदेश की। जहां खंडवा में भाजपा संगठन की एक मीटिंग में शिरकत करने पहुंची मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री ऊषा ठाकुर ने उनके साथ सेल्फी लेने की कीमत तय कर दी। ठाकुर ने कहा कि उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कार्यकताओं को 100 रूपये पार्टी फंड में जमा करवाने होंगे।

इस बारे में बात करने पर उनका जवाब था कि सेल्फी के चक्कर में उनका समय खराब होता है। कई बार इसी वजह से उन्हें देरी हो जाती है। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘संगठन की दृष्टि से सेल्फी पर शुल्क लगाने का विचार किया है। हमारे यहां मंडल कार्यकारिणी है, जिस मंडल में जो जितनी सेल्फी लेगा, उसे हर सेल्फी के लिए 100 रुपए कोषाध्यक्ष के पास जमा करने होंगे।’ उन्होंने कहा कि यह रकम संगठन के काम आएगी