• मनोज रतन व्यास

खबर है कि अरसे बाद वर्सेटाइल गायक सोनू निगम ने प्रयोगधर्मी अभिनेता आमिर खान की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए कम्पोजर प्रीतम के संगीत निर्देशन में एक गीत रिकॉर्ड किया है। सोनू निगम ने नब्बे और इक्कीसवीं सदी के पहले दशक में गायक त्रिमूर्ति (कुमार शानू,उदित नारायण, अभिजीत भट्टाचार्य) के स्वर्णिम दौर में अपनी एक मुख्तलिफ पहचान बनाई थी।

ये वो दौर था जब फ़िल्म के पूरे एलबम को एक ही संगीत निर्देशक कम्पोज किया करता था। सोनू निगम ने 2006 के बाद से ही खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखकर क्वालिटी गीतों को चयन कर गाना शुरू कर दिया था। फिर सोनू निगम ने फिल्मी गीतों के कॉपीराइट मसले पर एक मुहिम छेड़ दी और सोनू निगम की उस कम्पनी से ठन गई, जिसे सोनू ने ब्रेक दिया था। सोनू निगम ने कॉपीराइट कानून में अड़चने लगाने के लिए टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार पर ही सार्वजनिक आरोप लगाए। परिणामस्वरूप सोनू के टी सीरीज से रिश्ते खराब हो गए। सोनू निगम को बॉलीवुड में पहला बड़ा ब्रेक ही टी सीरीज के फाउंडर स्वर्गीय गुलशन कुमार ने दिया था।

गुलशन कुमार की हत्या के बाद भूषण कुमार को बड़ी सफलता भी सोनू निगम के ही पॉप एलबम ‘दीवाना’ से मिली थी। सुशांत सिंह की मौत के बाद नेपोटिज्म के मुद्दे पर सोनू निगम और भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार के बीच सार्वजनिक बयानबाजी भी हुई और सोनू निगम के लिए टी सीरीज के दरवाजे एकदम बन्द से हुए है। इसी वजह से सोनू निगम को बॉलीवुड में काम मिलना भी लगभग बन्द सा हो गया है। सोनू को इस बात से ज्यादा फर्क भी नही पड़ा क्योंकि स्टेज शोज में आज भी उनकी भारी डिमांड है। फर्क पड़ा है बॉलीवुड के गीतों की गुणवत्ता पर,असर पड़ा है फिल्मी गीतों की मिठास पर। सोनू निगम की गैरमौजूदगी में ऑटोट्यूनर गायकों की बॉलीवुड में बाढ़ सी आ गई। मीका सिंह जैसे गायक भी साल दो साल काफी सुनाई दिए, पर अब गायब है।

उदित नारायण और कुमार शानू की एक फिक्सड वॉकल टोन है, नव फिल्मकार फिल्मी हीरोज के लिए फ्रेश वॉइसेज चाहते थे। अभिजीत भट्टाचार्य अपने ईगो के कारण ही फिल्मी परिदृश्य से बाहर हो गए। आज अरिजीत सिंह और जुबिन नौटियाल फिल्मी गीतों में अपनी यूनिक आवाज से नव ताजगी लाए है, लेकिन आज भी बॉलीवुड के सभी कम्पोजर और फिल्मकार ये मानते है कि सोनू निगम जैसा टैलेंट किसी भी मौजूदा गायक में नही है।

फिल्मी इतिहास के गायकों में भी आम सिनेप्रेमी सोनू निगम को किशोर कुमार के ठीक बाद का स्थान देते है। किशोर कुमार की तरह सोनू निगम भी आवाज में वो मॉड्यूलेशन कर सकते है जो किसी दूजे सिंगर की बस की बात नही है। सोनू निगम भी किशोर कुमार की तरह हीरो की बॉडी लैंग्वेज और भाव भंगिमाओं को ध्यान में रखकर पार्श्वगायन में इम्प्रोवाइजेशन करते है। सोनू निगम के गोविंदा के लिए गाए गीतों और शाहरुख खान के लिए स्वरबद्ध गीतों में मोटा फर्क साफ देखा जा सकता है। सोनू निगम को आज भी इतने विवादों के बाद भी बॉलीवुड के नम्बर वन निर्देशक राज कुमार हिरानी लगातार अपनी फिल्मों के लिए गवाते है।

अब सोनू निगम फिर से मुम्बई में सक्रिय हुए है हालांकि वे बेटे की पढ़ाई के लिए दुबई में शिफ्ट हो गए है। सोनू निगम के नए रिकॉर्डेड गीत को आमिर खान पर फिल्माया जाएगा। आमिर खान अपनी फिल्मों के म्यूजिक राइट्स अमूमन टी सीरीज को ही देते है। आमिर खान की फ़िल्म में म्यूजिक कम्पनी भी अपना दखल नही दे सकती है, मतलब सोनू निगम के गीत को भूषण कुमार को प्रमोट करना ही होगा क्योंकि एक तो फ़िल्म आमिर खान की है, जिसका म्यूजिक वे जरूर एक्वायर करना चाहेंगे ही, दूजी बात आमिर खान ही भूषण कुमार के पिता गुलशन कुमार की बायोपिक “मुगल” में मुख्य भूमिका निभाने वाले है। हो सकता है इस एक गीत के माध्यम से सोनू और भूषण के बीच रिश्तों में इन जाड़े के दिनों में नई गर्मी आ जाए और सिनेप्रेमियों को सोनू निगम बारम्बार सुनाई दे क्योंकि बिना सोनू निगम बॉलीवुड फिल्मी संगीत बहुत कुछ खो रहा है।