लव मैरिज के साढ़े चार साल बाद दिया वारदात को अंजाम
लॉयन न्यूज नेटवर्क। लव मैरिज के साढ़े चार साल बाद रस्सी से पति की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार दोपहर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी पत्नी से पूछताछ कर मामले की अभी और जांच करेगी। चूरू जिले की सदर पुलिस के अनुसार आरोपी सरोज (23) को मंगलवार दोपहर बाद पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सरोज ने कई राज उगले हैं। जिसमें पति की हत्या का मुख्य कारण आए दिन लड़ाई झगड़ा करना बताया है। आरोपी महिला ने बताया कि तीन फरवरी की रात करीब आठ बजे पति मोहनलाल मेघवाल (26) घर आया था। उसने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी, जिससे सरोज अपने पड़ोसी के घर चली गई। जहां काफी देर तक बैठी रही। मोहनलाल चुपचाप अपने कमरे में जाकर सो गया था। इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे सरोज अपने घर आई। उसने सोए हुए अपने पति मोहनलाल मेघवाल की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी, जिसके बाद पूरी रात वह पति के शव के पास चुपचाप बैठी रही। चार फरवरी की सुबह उसने हत्या को आत्महत्या का रूप देकर पुलिस को कॉल कर दिया। उसने कहा कि उसके पति ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां मृतक के पिता दलबीर सिंह ने अपनी पुत्रवधू सरोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक पूछताछ में सरोज ने बताया कि मेरे गांव पड्रेउ टिब्बा में मोहनलाल की मौसी रहती है। जहां वह काफी बार आता जाता था। जहां उसने पहली बार मोहनलाल को देखा था। इसके बाद दोनों की मुलाकात गांव में एक शादी में हुई थी। जिसके बाद हम दोनों एक दूसरे से प्यार करने लग गए थे। मई 2019 में दोनों ने घर से भागकर हिसार के आर्य मंदिर में लव मैरिज कर ली थी। सरोज ने बताया कि करीब आठ नौ माह से वह चूरू की ओम कॉलोनी में मोहनलाल मेघवाल के साथ किराए के घर में रहती थी।