लॉयन न्यूज नेटवर्क। यूं तो स्मार्टफोन से होने वाले सैंकड़ों नुकसान हम रोज गिनवा ही देते हैं लेकिन फिर भी आज हमारी रोजमर्रा की जिंदगी की ये डिवाइस एक अहम जरूरत बन गया है। इसकी पीछे की एक बड़ी वजह है इसका इमरजेंसी यूज। जी हां, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को फोन देने की पीछे सबसे बड़ी वजह बताई जाती है की किसी भी आपातकालीन समय में इसका उपयोग। बात है भी सही। तो इसलिए ही आज हम लायें हैं ऐसी जानकारी जो किसी भी आपातकालीन समय में आपकी सहायता कर सकती है।
दरअस्ल हम बात कर रहे हैं भारत सरकार द्वारा जारी 112 इंडिया एप की। भारत सरकार द्वारा नागरिकों को किसी भी आपातकालीन समय में सहायता उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई इस एप में पुलिस, चिकित्सा, दमकल, महिला हेल्पलाईन, चाइल्ड हेल्पलाईन से लेकर किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय नागरिकों की सहायता करने वाली एजेंसी से सम्पर्क किया जा सकता है।

कैसे और कहां से करें इंस्टॉल

गुगल प्ले और एप स्टोर पर उपलब्ध इस एप को आप किसी भी एड्रांयड या आईफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। इस एप की सबसे खास बात है इसका यूजर फ्रेंडली इंटरफेस। इस एप को डाउनलोड करें और मोबाईल नम्बर के साथ लॉगिन कर लें। लॉगिन के बाद कुछ डिटेल्स मसलन किस राज्य से हैं, किस जिले से हैं, किस शहर से हैं जैसी सामान्य जानकारीयां भरने के बाद अपनी लोकेशन ऑन कर दें। इसके बाद होम स्क्रीन पर ही एप में उपलब्ध सभी आपातकालीन एजेंसीयों के आइकॉन सामने आ जाते हैं। जिस पर क्लिक करने से ही कुछ देर में आपका कॉल कनेक्ट हो जाता है, अगर किसी स्थिति में आपका कॉल कनेक्ट न भी हो पाये तो कोई चिंता नहीं क्योंकि कुछ ही देर में एप द्वारा ही आपको कॉल बैक कर लिया जायेगा।