चलेगी तेज रफ्तार हवाएं और तापमान पहुंचेगा 45 डिग्री तक
लॉयन न्यूज नेटवर्क। वैशाख मास में दिनों दिन लोग शहरवासी सूर्यदेव की तपिश से परेशान है। इस बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ जगहों पर मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है। जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार है। कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई है।