धूलभरी हवाएं और बारिश का अंदेशा
लॉयन न्यूज,बीकानेर,16 अप्रैल। प्रदेश में लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी तापमान गर्म है। वहीं दूसरी और मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में वोटिंग के दिन बारिश का अंदेशा जताया है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार एक पश्चिमी 18 अप्रैल को प्रदेश में एक्टिव होगा। इसका असर कल देर शाम से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में देखने को मिलेगा। जोधपुर, बीकानेर के सरहदी जिलों में कल देर रात से आसमान में बादल छाने लगेंगे और तेज धूलभरी हवा चलने लगेगी।मौसम केन्द्र जयपुर ने 18 अप्रैल को बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 19 अप्रैल को गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर और अलवर में बारिश, ओले गिरने के साथ तेज हवा चल सकती है।