शिक्षा विभाग के नियमों की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां
निरीक्षण में मिली घोर लापरवाही
लॉयन न्यूज,बीकानेर,29 अप्रैल। एक तरफ शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पढ़ाई को लेकर सख्ताई के साथ नियमों में बदलाव कर रहा है। वहीं दूसरी और बैग में ही पुरा स्कूल चल रहा है। ऐसा ही मामला नेाखा क्षेत्र से सामने आया है। जहां पर शिक्षा विभाग ने औचक निरीक्षण किया तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी। मामला है नोखा के रोड़ा गांव में सरकारी स्कूल का। जहां पर आज शिक्षा विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों की बजाय मजदूर मिले।

 

जिसके बाद निरीक्षण करने पहुंची टीम ने शिक्षक मोहिनी कुमारी को फोन करके बुलाया और स्कूल के बारे में जानकारी मिली तो और भी हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी। मैडम ने अपने प्राइवेट बैग से स्कूल का रिकॉर्ड मिला। जिस पर विभाग की टीम ने रिकॉर्ड के दस्तावेज जब्त कर लिए है और अध्यापिका मोहिनी कुमारी को शिक्षा का अधिकारी के तहत बच्चों को शिक्षा से वंचित करने,कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

 

विभाग की जांच में सामने आया कि बच्चे स्कूल तो आते थे लेकिन कुछ समय तक खेलकर वापिस चले जाते वहीं स्कूल में मजदूर ठहरे हुए मिले। विभाग ने बच्चों की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है साथ ही अध्यापिका को जल्द से जल्द नोटिस का जवाब देने का कहा गया है।