लॉयन न्यूज, बीकानेर। पी.बी.एम. अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए चाहे लाख कोशिश की जाए लेकिन इन व्यवस्थाओं को नहीं सुधारा जा रहा है। पिछले माह संभागीय आयुक्त, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त आदि ने अस्पताल की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लाख जतन किए थे। उसके बाद में कोई विशेष सुधार नहीं किया जा सका है। अस्पताल में दवाइयां तो मरीजों को पर्याप्त नहीं मिल रही है। इसके अलावा दूध और दलियां भी खराब गुणवत्ता का दिया जा रहा है।

पहले मरीजों को दूध की पैक थैली दी जाती थी। लेकिन पिछले दिनों अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के निरीक्षण के बाद दूध खुला दिया जाने लगा। अब यह दूध भी सही नहीं मिल रहा है। गुरुवार को मरीजों को वितरित किए गए दूध में कीड़े तैरते नजर आए। इस संबंध में जब किसी ने अस्पताल प्रशासन को इसकी शिकायत की तो मामला सामने आया। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.पी. अग्रवाल का कहना है कि भविष्य में पहले की भांति पैक दूध वितरित किया जाएगा। साथ ही कर्मियों को साफ खाना और दूध देने के लिए पाबंद किया जाएगा।