खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी

राजगढ़. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वे राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के थानाराजाजी गांव में नौ लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित किसान सेवा केन्द्र एवं भू अभिलेख सेवा केन्द्र भवन का लोकार्पण तथा थानाराजाजी गांव के क्रमोन्नत राउमावि के उद्घाटन समारोह पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि थानाराजाजी के लोगों की मांग पर विकास कार्य करवाए हैं। थानाराजाजी गांव में करीब बाइस लाख रुपए की लागत से बने नलकूप को बुधवार तक चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने राउमावि में रमसा से चार कमरे बनवाने का आश्वासन दिया। बीपीएल सूची में पात्र लोगों के नाम जुड़वाकर उनको हक दिलाए जाने की बात कही। उन्होंने साबोला स्थित बंजारा बस्ती में बोरिंग का प्रस्ताव बनाकर भेजने तथा खराब पडे हैण्डपम्पों की लोरिंग कराने के जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। इस मौके पर सरपंच नन्दलाल मीणा एवं पूर्व सरपंच अमर सिंह वर्मा ने पेयजल समस्या को देखते हुए थानाराजाजी गांव में पिलर की टंकी बनाने, होली वाली बोरिंग को गहरा कराने, राउमावि में चार कमरे बनवाने, साबोला बांध में पेयजल की व्यवस्था कराने, थानाराजाजी गांव में गंदे पानी का निकास कराने, थानाराजाजी रेलवे फाटक से सीसी रोड बनवाने की मांग की। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी रामावतार शर्मा, भाजपा नेता मुकुट बिहारी गुप्ता, सरपंच नन्दलाल मीणा, पूर्व सरपंच देश बंधु जोशी, रामजीलाल मीणा, अमर सिंह वर्मा, विकास अधिकारी अजीत सहरिया, अशोक शर्मा, बृजेन्द्र सिंह बबेली, उप सरपंच हजारीलाल बंजारा, पूरणमल शर्मा, प्रधानाचार्य हरिमोहन शर्मा, जयराम मीणा, उदय सिंह नरूका, सतीश गुप्ता, रामचन्द्र शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

समस्याओं का निराकरण करें

पंचायत समिति क्षेत्र के थानाराजाजी गांव में स्थित राउमावि के परिसर में शनिवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि जनता की पेयजल समस्या को देखते हुए खराब पड़े हैण्डपम्पों की लोरिंग का कार्य के लिए अभियान चलाए। जिससे गर्मी में लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सके। सुरेर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी बोरिंग व टंकी पर जबरन कब्जा कर पीने के पानी से लोगों को महरूम किया जा रहा है। बोरिंग व पानी की टंकी को चार दीवारी करके अपने कब्जे में कर लिया है। सुरेर गांव के ग्रामीणों ने सुरेर के अटल सेवा केन्द्र के पास सरकारी पीने के पानी की टंकी व पशुओं के पानी पीने कुण्डा की सप्लाई बंद करने की शिकायत मंत्री से की। इस मौके पर ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे। इस मौके पर राजगढ़ के मोतीलाल शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, बाबूलाल सैनी, रामदयाल मीणा ने एनआईटी श्रीनगर में अध्ययनरत छात्रों को सुरक्षित निकालकर राजस्थान की किसी भी एनआईटी में समायोजित करने की मांग की है। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी रामावतार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, टहला भाजपा अध्यक्ष मुकुट बिहारी गुप्ता, बीसीएमएचओ डॉ. महेन्द्र कुमार वशिष्ठ, बीईईओ शिवदयाल शर्मा, अशोक मिश्रा, अमरसिंह वर्मा, नन्दलाल मीणा, मदनलाल शर्मा, पूरणमल शर्मा, कृषि विस्तार के उपनिदेशक पीसी गुप्ता, राजेश निहाला, सतीश यादव, महेश शर्मा, हरिओम यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।