मई में हीटवेव चलने से बढ़ेगी गर्मी
लॉयन न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के बाद अब मौसम फिर से साफ हो गया है। जयपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ को छोड़कर अन्य शहरों में आसमान साफ है। आज तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन मई के पहले सप्ताह से गर्मी तेज होने लगेगी। बीकानेर संभाग में अगले दो दिन धूलभरी हवा चलने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस सिस्टम से बारिश तो नहीं होगी, लेकिन बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ के एरिया में 29-30 अप्रैल को धूलभरी हवा चल सकती है। इस दौरान कुछ जगह हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं, जिससे यहां तापमान सामान्य से नीचे रहेगा।