बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
लॉयन न्यूज,बीकानेर,17 अप्रेल।  वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। बीकानेर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक दर्जन बाइक जब्त की है। आरोपी से पुछताछ जारी है। आने वाले दिनों और भी वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है।

यह है मामला-
14 अप्रैल को लूणकरणसर थाने में रामकिशन कुम्हार निवासी वार्ड नम्बर 39 लूणकरणसर ने मुूकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 13 अप्रैल की रात को दस बजे उसके अपनी बाइक दुकान के सामने खड़ी की थी। सुबह जब उठा तो देखा की उसकी बाइक दुकान के आगे नहीं है। जिस पर प्रार्थी ने जोधपुर निवासी हंसराज पुत्र पुनमचंद जाट के खिलाफ बाइक चोरी कर ले जाने का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया।

ऐसे आया पकड़ में
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बीछवाल पुलिस टीम ने शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन किया गया। बीछवाल थाानाधिकारी नरेश निर्वाण के नेतृत्व में टीम ने जांच के दौरान हाल चाखु फलौदी के रहने वाले हसंराज पुत्र पुनमचंद को दस्तयाब किया और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान आरोपी ने बाइक की चोरी की वारदात को स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया।

ये हुआ खुलासा
पुलिस पुछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बीकानेर शहर व नोखा क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों का अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 12 बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले धारणिया मोटर्स में मैकेनिक का काम करता था। जिसके चलते उसने वहां पर पहले ही सिख लिया था कि गाड़ी के लॉक को किस प्रकार से तोड़ा जाता है और फिर किस प्रकार वॉयर को जोड़कर स्टॉर्ट कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है।
पुलिस पुछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने हरियाणा गुडग़ांव में भी बाइक चोरी की है। पुलिस आरोपी से बाइक बेचान के सम्बंध में पुछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ जोधपुर में भी दो मुकदमें बाइक चोरी के दर्ज है।

तरीक ए वारदात-
आरोपी बाजार,रेलवे स्टेशन के आसपास खड़ी बाइक के हैंडल लॉक को पेपर कटर की सहायता से वायर काटकर बाइक के तारों को एक साथ जोड़कर स्टार्ट करके चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
इस टीम ने की कार्रवाई
कार्रवाई करने वाली टीम में थानािधकारी नरेश निर्वाण,चन्द्रभान,राजेन्द्र कुमार,हरिराम,बलबीर,हरीश कुमार,राजाराम,दामोदर शामिल रहें।