कम नहीं हो रही बाबा रामदेव और पंतजलि की मुसीबतें
लॉयन न्यूज,बीकानेर,30 अप्रैल।
ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट का उल्लंघन करने के कारण बाबा रामदेव की पंतजलि आयुर्वेद को बड़ा झटका लगा है। पहले ही भ्रामक विज्ञापन के कारण पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट से फटकार लग चुकी है। जिसके बाद अब पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के 14 उत्पादों का निर्माण लाइसेंस की रद्द कर दिया गया है। ये फैसला उत्तराखंड सरकार ने लिया है। उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के खिलाफ सख्त फैसला लेते हुए शुगर, हाई बीपी, खांसी, थाइराइड, हाई कॉलेस्ट्रोल जैसी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किये जा रहे 14 उत्पादों के निर्माण के लाइसेंस को ही रद्द कर दिया।सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को हलफनामा दायर करके ये जानकारी दी। राज्य सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि पतंजलि का लाइसेंस रद्द भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के कारण किया गया है। जिन उत्पादों का लाइसेंस रद्द किया है उनका निर्माण दिव्य फार्मेसी द्वारा किया जाता है।
पतंजलि की इन 14 दवाइयों का किया लाइसेंस रद्द
श्वासारी प्रवाही, श्वासारि गोल्ड , मुक्तावटी एक्सट्रा पावर, श्वासारी प्रवाही, श्वासारि वटी, ब्रोंकोम, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्सट्रा पावर, लिपिडोम, लिवामृत एडवांस, श्वासारि अवलेह, आईग्रिट गोल्ड, पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप, बीपी ग्रिड और लिवोग्रिट