लॉयन न्यूज नेटवर्क। उदयपुर हत्याकांड के दो आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए और एसआईटी इनसे पूछताछ के लिए उदयपुर पहुंच चुकी है। इस हत्याकांड की जांच अब एनआईए अपने हाथ में लेगी। गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एनआईए को पूरे मामले की जांच करने को कहा गया है। इस केस में किसी संगठन और अंतरराष्ट्रीय भूमिका की भी गहन जांच-पड़ताल की जाएगी। वहीं, परिजनों को 31 लाख रुपए और दोनों बेटों को भी नौकरी का आश्वासन दिया गया है। लापरवाही बरतने के लिए धानमंडी थाने के एएसआई भंवरलाल को निलंबित कर दिया गया है।