लॉयन न्यूज, नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल सेक्टर में डिस्काउंट की बहार चल रही है। देश की दिग्गज कंपनियां अपने मॉडल्स पर बड़ी छूट दे रही हैं। यह ऑफर नवरात्र के मौके पर आया है। इस दौरान गाड़ी बुकिंग पर ही छूट मिलेगी। मारुति सुजुकी, ह्युंडई, होंडा जैसी कार कंपनियों अपने अलग-अलग मॉडल्स पर यह ऑफर मिलेगा। इस ऑफर में डिस्काउंट के अलावा सस्ती इंश्योरेंस स्कीम, एक्सचेंज ऑफर्स और वारंटी स्कीम आदि शामिल हैं। टाटा मोटर्स ने लकी ड्रॉ का ऑफर भी पेश किया है, जिसके तहत 1 लाख रुपए तक जीतने का मौका है।

मारुति सुजुकी का ऑफर
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से भी डीलरशिप लेवल पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह ऑफर नवरात्र के लिए हैं।

इन कारों पर मिलेगी छूट

ऑल्टो 800 – 25 हजार रुपए तक
ऑल्टो ्य10 – 17 हजार रुपए तक
वैगनआर- 22 हजार से 30 हजार रुपए तक
सेलेरिओ- 20 हजार रुपए तक
अर्टिगा- 20 हजार रुपए तक

टाटा मोटर्स का ऑफर
टाटा मोटर्स ने मार्च माह के लिए विभिन्न कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान किया है। कस्टमर्स मात्र 1 रुपए में इंश्योरेंस लेने के साथ डिस्काउंट्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने कुछ लक्की कस्टमर्स के लिए 1 लाख रुपए तक का प्राइज जीतने का ऐलान भी किया है।

इन कारों पर छूट

टाटा हैक्सा- 1 लाख रुपए तक छूट
टाटा सफारी- 80 हजार रुपए तक छूट
टाटा जेस्ट- 65 हजार रुपए तक छूट
टाटा टिगोर- 32 हजार रुपए तक छूट
टाटा टिआगो- 28 हजार रुपए तक छूट

ह्युंडई का ऑफर
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंडई की ओर से ‘मेगा मार्च मेगा सेविंग’ कैंपेन शुरू किया गया है। इन ऑफर्स के तहत ह्युंडई की कारों पर 75 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है। कंपनी की ओर से 3 साल की वारंटी के साथ 3 साल की रोड साइड असिस्टेंस भी दी जा रही है।

इन कारों पर छूट

ईयॉन- 45 हजार रुपए तक
न्यू ग्रैंड आई10- पेट्रोल वर्जन पर 65 हजार रुपए, डीजल वर्जन पर 75 हजार रुपए तक छूट
एक्सेंट- 55 हजार रुपए तक की छूट
आई20 एक्टिव- 40 हजार रुपए तक
इलेन्ट्रा- 30 हजार रुपए (एक्सचेंज बोनस)
टुंसा: 30 हजार रुपए (एक्सचेंज बोनस)

होंडा कारों पर ऑफर
होंडा भी अपनी 20वीं वर्षगांठ के मौके पर सस्ता इंश्योरेंस, एक्सचेंज बोनस, बेनेफिट्स और डिस्काउंट जैसे आकर्षक ऑफर दे रही है। इन ऑफर्स का फायदा 31 मार्च तक मिलेगा।

इन कारों पर छूट
ब्रायो- 21,200 रुपए छूट के साथ 1 रुपए में इंश्योरेंस
अमेज- 40 हजार रुपए छूट के साथ सिर्फ 1 रुपए में इंश्योरेंस
जैज- 57 हजार रुपए तक छूट
होंडा सिटी- 32 हजार रुपए तक छूट
डब्ल्यूआर-वी- 12 हजार रुपए तक छूट
बीआर-वी- 60 हजार रुपए तक छूट
सीआर-वी- 1.50 लाख रुपए तक छूट

निसान की कारों पर ऑफर्स
निसान भी अपनी कारों पर भी ऑफर्स दे रही है। कंपनी की ओर से दिए जा रहे बेनेफिट्स में इंश्योरेंस के अलावा एक्सेसरीज दी जा रही हैं। कंपनी की ओर से 7.99 फीसदी की ब्याज दर कार फाइनेंस का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।

माइक्रा- 43 हजार रुपए तक के बेनेफिट्स
टेरेनो- 72 हजार रुपए तक के बेनेफिट्स
सन्नी- 60 हजार रुपए तक के बेनेफिट्स.