सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला
लॉयन न्यूज,बीकानेर,16 अप्रैल। रविवार की अलसुबह सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में एजेंसियोंं ने दो को गिरफ्तार किया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से इन दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान विक्की साहेब गुप्ता और सागर श्रीजोगेंद्र पाल के तौर पर हुई है, जो बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें आज मुंबई लाया जाएगा। दोनो शूटरों ने 4 राउंड फायर किए थे। सीसीटीवी फुटैज के बाद क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की।

 

वहीं दूसरी और इस फायरिंग के मामले में लॉरेंस गैंग का नाम आने के बाद एजेंसिया सतर्क हो गयी है। बताया जा रहा है कि एजेंसियोंं ने जयपुर में भी लॉरेंस के गुर्गे रितिक बॉक्सर और बाल सुधार गृह में मौजूद लॉरेंस से जुड़े लोगों से पुछताछ की है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी लॉरेंस गैंग का हिस्सा हैं। खान को लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी।

 

बता दे कि फायरिंग के बाद लॉरेंस के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इसकी जिम्मेवारी ली थी लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। अनमोल विश्रोई ने सलमान को वार्निंग देते हुए धमकी भरा पोस्ट किया था। जिसमें अंत में राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा,गोल्ड़ी बराड़,काला जठेड़ी का नाम भी लिखा गया था। एजेंसिया अब हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।