लॉयन न्यूज। कोटा में 14 साल की नाबालिग छात्रा की हत्या करने वाले ट्यूशन टीचर गौरव जैन (30) को पुलिस ने पकड़ लिया है। सोमवार देर रात उसे गुरुग्राम में बहन के घर से गिरफ्तार किया। पहचान छिपाने के लिए ट्यूशन टीचर ने हेयर स्टाइल चेंज करा ली थी। गौरव पर 4 लाख 31 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इसकी पुष्टि कोटा शहर के एसपी केसर सिंह ने की है। मंगलवार दोपहर पुलिस टीम आरोपी को कोटा लेकर पहुंचेगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 200 पुलिसकर्मी जुटे थे। सोमवार को तो सुसाइड की आशंका के चलते पुलिस ने चंबल नदी में तलाश शुरू करवाई थी। युवक ने 8 दिन पहले नाबालिग छात्रा की हत्या की थी।

 

गौरव ने खुद को बचाने के लिए बालों की कटिंग करवाई और चलने की स्टाइल भी बदल डाली थी। ताकि उसे कोई पहचान नहीं सके। इतना ही नहीं उसने अपने रहन-सहन के तरीके में भी बदलाव कर लिए थे। फिर भी कोटा पुलिस के मुखबिर तंत्र ने उसे उसी के जाल में फंसा लिया।