लॉयन न्यूज नेटवर्क। जयपुर एसीबी ने शुक्रवार को जयपुर के सोडाला थाने में तैनात एसआई अशोक मीणा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी कि एसआई अशोक मीणा थाने में दर्ज एक मुकदमे में मदद करने की एवज में 30 हजार रुपए की डिमांड कर रहा हैं। एसआई अशोक अब पैसा देने के लिए धमका रहा हैं। डीएसपी नीरज गुरनानी के अनुसार परिवादी के खिलाफ दर्ज एक केस में मदद करने की एवज में आरोपी एसआई ने परिवादी से 30 हजार रुपए की डिमांड की थी, जिस पर परिवादी ने पैसा देने में आनाकानी की तो एसआई ने पैसों के लिए उसे धमकाना शुरू कर दिया। जिस पर पीडि़त ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत की।

 

एसीबी के अधिकारियों के निर्देश पर शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसके बाद आज सोडाला थाने में ही पैसा लेते हुए एसआई को गिरफ्तार किया गया। एसआई से थाने में एसीबी की टीमें अभी पूछताछ कर रही हैं। वहीं एसीबी की एक टीम एसआई अशोक मीणा के घर और अन्य जगहों पर सर्च कर रही हैं। एसीबी ने एएनआई की मौजूदगी में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। सोडाला थाने में गोगामेड़ी हत्याकांड के दो आरोपियों से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है, जिसे लेकर पूरे थाने को चारों तरफ से पर्दे लगाकर ढका हुआ है। थाने में जाने वाले हर व्यक्ति विशेष से पूछताछ की जाती है। इतनी सुरक्षा के बाद भी एसीबी की टीम थाने में पहुंची और सब इंस्पेक्टर अशोक मीणा को ट्रैप किया।