बॉलीवुड के संगीत गुरू सिखायेंगे संगीत के गुरू
लॉयन न्यूज,बीकानेर,28 अप्रैल। सुर संगम संस्थान द्वारा टी.एम. लालानी व विरासत संर्वधन संस्थान के सहयोग से टीएम ऑडिटोरियम बीकानेर में उभरते हुए गायकों में प्रोफेशनल गायकी व गायन क्षमता के विकास के लिए एक 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। 24 मई से 29 मई तक आयोजित होने वाले इस शिविर में देश के दिग्गज संगीतज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस शिविर में पूरे देश से 20 प्रतिभागीयों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा जिसमें उनके आवास व भोजन की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जायेगी। साथ ही बीकानेर के 20 प्रतिभागीयों को भी शामिल किया जायेगा जिसमें उनके दोपहर के भोजन की व्यवस्था आयोजकों द्वारा होगी।

6 दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन दो सत्र होंगे जिसमें प्रथम सत्र प्रात: 10 बजे से 01 बजे व दूसरा सत्र शाम 04 बजे से 08 बजे तक आयोजित होगा। वर्कशॉप में सुर संगम के विजेता एवं संगीत विषय में ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट कलाकार ही भाग ले सकेंगे। आयोजन में 16 वर्ष से 27 वर्ष आयुवर्ग के कलाकार ही भाग ले सकेंगे।
शिविर में बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीत गुरू पण्डित भवदीप जयपुर वाले प्रतिदिन दो सत्रों में प्रशिक्षण देगें। साथ ही खेरागढ़ संगीत विश्व विद्यालय क पूर्व चांसलन टी. उन्नीकृष्णन वॉइस कल्चर के बारे में सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण देंगे। आयोजन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथी 10 मई तय की गई है। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए 9828150012 पर सम्पर्क करें।