लॉयन न्यूज, बीकानेर। कई दिनों से खराब चल रहे मौसम को लेकर मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी कर दी है। इस चेतावनी के अनुसार बीकानेर सहित राजस्थान भर में आने वाली 23 मई तक मौसम खराब रहने की संभावनाएं जताई जा रही है। याद रहे 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं और इसी बीच लगभग पूरे राजस्थान में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ ही मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने सहित बूंदा-बांदी होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर सहित बाड़मेर, चुरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में 20 व 21 मई को मौसम खराब रहने की संभावनाएं है। इसके अलावा 22 मई को बीकानेर, चुरू, जोधपुर व श्रीगंगानगर में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी हुई है। वहीं पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, झुंझुनू व सीकर में 21 व 22 मई को मौसम खराब रहने की संभावनाएं व्यक्त की गई है।

बता दें कि 23 मई यानी चुनाव के नतीजों के दिन मौसम विभाग ने राजस्थान के 25 जिलों में तेज रफ्तार के साथ धूलभरी आंधी सहित मेघगर्जन व बिजली गिरने की संभावनाएं व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोकसभा सीटें भी 25 ही है और 25 जिलों में हवा की गति में जबरदस्त तेजी की संभावनाएं क्या कोई संकेत कर रही है। यहां तक कि मौसम की चेतावनी को जान चुके लोग इसे राजनीतिक आंधी व मेघगर्जना से जोडऩे लगे हैं।