लॉयन न्यूज, हनुमानगढ़। आगजनी की तीन घटनाएं होने के समाचार मिले हैं। एक घटना में तूड़ी से लदा हुआ पूरा ट्रक ही जलकर स्वाह हो गया। दो घटनाओं में मामूली नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को हनुमानगढ़ जंक्शन में सूरतगढ़ रोड रेलवे फाटक के पास तूड़ी से लदे हुए ट्रक में भीषण आग लग गई। इस ट्रक में बड़ी मात्रा में तूड़ी लदी हुई थी। हवा तेज होने के कारण आग कुछ क्षणों में ही विकराल रूप धारण कर गई।

हनुमानगढ़ जंक्शन-सूरतगढ़ मेगा हाइवे पर हुए इस घटनाक्रम के चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया। आग बुझाने के लिए दमकल वाहनों को बुलाया गया। दमकलकर्मी तथा अन्य लोग आग पर काबू पाने के लिए कईं घंटे तक जूझते रहे। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। आग में लगभग पूरा ट्रक ही जलकर स्वाह हो गया। बताया जा रहा है कि ओवरलोड तूड़ी लदी हुई थी, जो बिजली की तारों के सम्पर्क में आने से हुई स्पार्किंग के कारण जल उठी। इस बीच श्रीगंगानगर में श्रीकरणपुर मार्ग पर चक 7 जैड में एमएस स्कूल के पास रात लगभग 12 बजे पेड़ों में आग लग गई।

दमकल विभाग ने बताया कि यह आग भी काफी बड़ी थी, जिस पर काबू पाने के लिए कईं दमकलकर्मियों को दो फायर टेंडर देकर रवाना किया गया। तड़के अढ़ाई बजे आग बुझाकर यह दमकलकर्मी वापिस आये। आग लगने का कारण पेड़ों के पास से निकल रही बिजली की तारों में तेज हवा के कारण स्पार्किंग होना बताया जा रहा है। इसके अलावा आज सुबह मीरा मार्ग पर आंचल हॉस्पीटल के पास एक टैम्पो पलट गया। दमकल विभाग के अनुसार टैम्पो पलटते ही उसमें आग लग गई। सुबह करीब पौने 10 बजे सूचना मिलने पर एक फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया, लेकिन उसके वहां पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया।