लॉयन न्यूज, यूटिलिटी डेस्क। अभी अगर हम WhatsApp पर किसी को मैसेज करना चाहते हैं तो पहले हमें उसका नंबर सेव करना पड़ता है, फिर उसे मैसेज कर पाते हैं। लेकिन WhatsMe ऐप फोन में इन्स्टॉल करने के बाद ऐसा नहीं करना पड़ेगा। बिना नंबर सेव किए भी आप WhatsApp पर मैसेज भेज सकेंगे।

– कई बार हमें WhatsApp पर किसी को एक ही बार ही मैसेज करना होता है ऐसे में हम उसका नंबर सेव नहीं करना चाहते।

– लेकिन मैसेज भेजने के लिए हमें मजबूरी में नंबर सेव करना पड़ता है, जो बाद में हमारे किसी काम का नहीं रहता और फोन की मेमोरी को भरता है।

– इस ऐप की मदद से हम गैरजरूरी नंबर को सेव किए बिना भी WhatsApp पर मैसेज कर सकते हैं। साथ ही अगर आप किसी का नाम सेव किए बिना उसे मैसेज करना चाहते हैं तभी ये ऐप काम की है।

– ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
– यह 1.3MB की ऐप है, जो 4.0 या इसके ऊपर के एंड्रॉइड वर्जन पर काम करता है।