लॉयन न्यूज, बीकानेर। गुरुवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास के वार्ड नंबर तीन में चोरी की एक और वारदात व उसका वीडियो सामने आया है। पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके सामने मौहल्लेवासियों ने चोरियों पर चिंता जताते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। गौरतबल है कि मंगलवार सुबह इसी मौहल्ले में पंडित रामलाल छंगाणी के घर में घुसकर चोरी की वारदात सामने आई थी। वहीं गुरुवार को उसी रात की एक और चुन्नीलाल पुरोहित के घर ये वारदात होना सामने आया है। छंगाणी के घर से कुछ कदम दूर चुन्नीलाल के घर भी उसी रात दीवार फांद कर तीन चोर घुसे। वारदात का खुलासा गुरुवार शाम परिवार की महिलाओं द्वारा घर के ताले टूटे देखे जाने के बाद हुआ। पड़ोसी के घर से सीसीटीवी फुटैज भी बरामद किए गए। पुरोहित के भतीजे अनील पारीक ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उनके ताऊ चुन्नीलाल पुरोहित के घर में सभी आलमारियां व बेड सहित सेल्फे खंगाली गई है और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। अनील ने बताया कि चोर यहां से सोने की अंगूठी, एक नथ, चार लॉंग, एक चैन, एक जोडी झूमर के साथ चांदी की गाय, थाली, जग, लौटा, कटोरी, दो ग्लासें, आरती की थाली, एक सिक्का, नारियल, दो जोड़ी पायजेब, सात हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार चुन्नीलाल के करीब एक वर्ष पूर्व हुए पुत्र के विवाह में उपहार में आए चांदी के बर्तन यहीं रखे हुए थे जो करीब दो किलो से अधिक बताये जा रहे है। चोरों ने नकली गहने छोड़ते हुए सोने-चांदी के गहने चुराए। करीब एक घंटे बाद वे घर से निकले। बता दें कि इन दिनों पूरे जिले में चोर गिरोह सक्रिय है और आये दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।