चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
लॉयन न्यूज नेटवर्क। इन दिनों ग्रामीण खेतों में खेती का कार्य करने में व्यस्त हैं। ग्रामीण और मजदूरी करने वाले लोग अपने घरों में ताला लगाकर खेतों में काम करने के लिए चले जाते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए चोर सुने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अनूपगढ़ के गांव दो एपीएम का सामने आया है। गांव 2 एपीएम में रहने वाला महेंद्र कुमार मजदूरी करने गया था और उसके परिवार के सदस्य खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। घर बंद होने के कारण कर एक व्यक्ति उनके घर से सोना चांदी और नगदी चुराकर फरार हो गया। चोर जब दीवार फांदकर घर में घुस रहा था और चोरी कर वापस दीवार फांदकर फरार हो रहा था तो वह पूरा मामला पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। महेंद्र ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

 

महेंद्र कुमार (45) पुत्र चंदुराम ने बताया कि वह गांव में मजदूरी करने के लिए गया हुआ था और उसकी पत्नी वह बच्चे खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। कल दोपहर लगभग 11:50 पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उनके घर के सामने आया जिसका मुंह भी कपड़े से ढका हुआ था। वह दीवार फांदकर घर में घुस गया। महेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक पर आये व्यक्ति ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर संदूक का भी ताला तोड़ दिया और संदूक में रखे हुए उसकी पत्नी के लगभग चार तोला सोने के आभूषण और 20 तौला चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं और वह व्यक्ति 650 रुपए भी नगदी चुरा कर ले गया है।

 

महेंद्र कुमार ने बताया कि जो व्यक्ति घर से चोरी कर ले गया है उसका घर में घुसते हुए और घर से बाहर निकलते हुए का वीडियो पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। आज अनूपगढ़ पुलिस थाने में महेंद्र कुमार अपने साथी हेतराम सहित अन्य ग्रामीणों के साथ पहुंचा और एसएचओ अनिल कुमार से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि महेंद्र कुमार की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।