नशे की लत ने बना दिया चोर

लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ की टाउन पुलिस ने गुरूसर गांव में एक व्यक्ति के घर पर हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार किया है। चोर ने 16 जनवरी की रात को बालाजी धाम मंदिर में हुई चोरी की बात भी कबूल की है। टाउन पुलिस पकड़े गए चोर से चोरी का सामान बरामद करने का प्रयास कर रही है।

टाउन पुलिस के अनुसार, 23 जनवरी को गुरूसर गांव निवासी पप्पी पुत्र मनोहरलाल निवासी रावलामंडी ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके घर में चोरी हो गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। सीआई ने बताया कि चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसपी डॉक्टर राजीव पचार ने थाना स्तर पर बैठक लेकर चोरी की वारदातों के खुलासे के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सीओ अरविंद बेरड़ के निर्देश में सीआई वेदपाल ने सभी थाना स्टाफ को अपने-अपने स्तर पर आसूचना संकलन कर चोरियों के खुलासे के सम्बंध में निर्देश दिए थे। सीआई ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल सुनील ने आसूचना संकलन कर एक युवक को ट्रेस किया। जिसके बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक ने गुरूसर गांव में चोरी की वारदात कबूल कर ली।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि युवक नशे का आदी है। युवक नशे के लिए पैसों की आवश्यकता पूरी करने के लिए मंदिरों में चोरी, मोबाइल फोन चोरी, सरिए, बैग और सामान चोरी करता है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने 16 जनवरी को टाउन बालाजी धाम मंदिर में भी चोरी की वारदात कबूल की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए चोर की पहचान विजय कुमार (27) पुत्र तेजाराम निवासी वार्ड 58 सुरेशिया पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन के रूप में हुई है। चोर को पकडऩे वाली पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, पुरुषोत्तम पचार, कॉन्स्टेबल संजीव कुमार और पवन कुमार शामिल रहे।