लॉयन न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के विनोबा बस्ती इलाके में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। वारदात 17 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच हुई। इस मकान में एक कोचिंग सेंटर का टीचर किराए पर रहता है। घटना के समय वह गांव गया हुआ था। इसी दौरान किसी समय चोरों ने ताले तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के गहने चुरा लिए।

 

विनोबा बस्ती के मुकेश कुमार पुत्र आत्माराम ने बताया कि वह गांव चौहिलांवाली का रहने वाला है। उसने बताया कि वह यहां एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाता है। वह 17 अप्रैल को गांव गया था। जब चौबीस अप्रैल को लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था। घर में रखा फ्रिज खुला था और अलमारी में रखे चांदी के छह पायजेब, सोने की एक अंगूठी और एक लॉकेट व कुछ अन्य सामान गायब था। इस पर घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। जांच अधिकारी एएसआई स्वर्ण सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार रात होने का अनुमान है। आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।