धोखाधड़ी से जुड़ा मामला
लॉयन न्यूज,बीकानेर,22 अप्रैल। विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम से दो युवकों से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में ओंकार मल ने भंवरलाल गिवारियां,मामराज व दिल्ली के रहने वाले महावीर नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें अपनी बातों में लिया और कनाड़ा में लाखों रूपए की नौकरी दिलाने का वादा किया।

 

जिसके बाद आरोपियों ने कनाडा में 4,500 डॉलर (3 लाख 75 रुपए) महीने की नौकरी पांच साल के वर्क विजा के साथ दिलवाने का वादा किया। आरोपी ने अपना आधार कार्ड भेजा जिस पर उसका पता महावीर पुत्र सत्यवान, डी 1/9 ए, पालम कुंज, द्वारका, सेक्टर 9, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली लिखा था। दोनों युवकों को गांव के मामराज व भंवरलाल ने महावीर को जानने का विश्वास दिलवाया।

 

प्रार्थी ने बताया कि दोनो ने 6 लाख रूपए मामराज और भंवरलाल को दिए। आरोपी महावीर द्वारा बताए गए बैंक खाते में 23 फरवरी को 6 लाख रुपए, 8 मार्च को 1 लाख 60 हजार रुपए, 13 मार्च को 40 रुपए, यस बैंक की शाखा श्रीडूंगरगढ़ में जमा करवा दिए। जिसके बाद दिल्ली से उन्हें बैकांक आरोपी ने भिजवा दिया। जहां पर दो दिनों तक रूकने के बाद फिर से 6 लाख रूपए आरोपी के खाते में जमा करवाए। जब प्रार्थी ने कनाड़ा की बात कहीं तो आरोपी ने फिर से दो लाख मांगे। जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थीा के साथ गाली गलौच की और फोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।