लॉयन न्यूज,बीकानेर। राजस्थान के कोटा जिले में भ्रष्टाचार-रोधी ब्यूरो द्वारा की गई अब तक कि सबसे धमाकेदार कार्रवाई में पकड़े गए आईआरएस अफसर से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे है। आईआरएस अफसर डॉ शशांक यादव अफीम किसानों से उगाही का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। जिसके अनुसार यदि कोटा एसीबी उसे नही पकड़ती तो वो 40 हजार किसानों से लगभग 320 करोड़ रुपए की वसूली और करता, जबकि अब तक वह 6 हजार किसानों से 32 करोड़ रुपए अब तक वसूल भी चुका है। घूस और उगाही रकम के ये आंकड़े सुनकर एक बार तो एसीबी भी हैरान रह गई।

आपको बता दें कि राजस्थान एसीबी ने शनिवार को 38 वर्षीय आईआरएस अधिकारी के वाहन से 16 लाख रुपये बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि अधिकारी को यह धनराशि क्षेत्र के अफीम उत्पादक से रिश्वत के रूप में मिली थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरकारी अफीम फैक्टरी में महाप्रबंधक के रूप में तैनात भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी शशांक यादव के पास मध्यप्रदेश के नीमच में अफीम फैक्टरी में भी समान पद का अतिरिक्त प्रभार है। एसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया है।