रविवार को बांद्रा से बीकानेर एक विशेष रेल आएगी जो सोमवार दोपहर को वापस जाएगी
लॉयन न्यूज़। बीकानेर।
बढ़ते हुए यात्री भार को देखते हुए बांद्रा-बीकानेर-बांद्रा के बीच तक स्पेशल रेल सेवा शुरू की जा रही है।
यह रेल 12 जनवरी, रविवार को दोपहर एक बजकर पांच मिनिट पर बांद्रा से चलेगी, जो सोमवार साढ़े ग्यारह बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी दिन यह रेल एक बजकर 40 मिनिट पर 14 जनवरी को 3.30 पर बांद्रा पहुंचेगी।
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक ने बताया कि यह ट्रेन नोखा, मेड़ता, गोटन, जोधपुर, लूणी, पाली, मारवाड़, रानी, फालना, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाणा, अहमदाबाद, बड़ौदा, भड़ूच, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशन पर ठहराव लेगी।