लॉयन न्यूज, मुंबई। पब्लिक प्लेस पर राष्ट्रगान बजाने पर चल रही चर्चा के बीच गायक सोनू निगम ने गुरुवार को कहा कि वे हर देश के राष्ट्रगान का सम्मान करते हैं। हालांकि, उनका मानना है कि सिनेमा हाल और रेस्टोरेंट इसके लिए सही जगह नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजता है और सभी पाकिस्तानी खड़े होते हैं तो मैं भी उस देश और लोगों के सम्मान में खड़ा हो जाऊंगा।

जानकारी के अनुसार सोनू निगम ने एक प्रोग्राम से इतर कहा कि किसी भी देश के राष्ट्रगान का उतना ही सम्मान किया जाना चाहिए, जितना आप अपने देश के राष्ट्रगान का करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग हैं जो कहते हैं कि राष्ट्रगान यहां (सिनेमा हाल) बजाना चाहिए, तो कुछ कहते हैं वहां नहीं बजाना चाहिए। राष्ट्रगान एक सम्मानित और संवेदनशील मामला है और मेरा मानना है कि इसे कुछ जगहों पर नहीं बजाना चाहिए। ऐसी जगहों में सिनेमा हाल या रेस्टोरेंट हैं।
बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वह तय करे कि राष्ट्रगान पब्लिक प्लेस पर या सिनेमा हॉल में बजाना जरूरी किया जाना चाहिए या नहीं।