सीकर । फेसबुक टाइम लाइन पर अचानक दिखाई दे रही पोस्ट लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। ऐसे में फेसबुक आईडी पर जिनका एकाउंट है। वे और उनके दोस्त आपत्तिजनक पोस्ट देखकर अपनों के बीच शर्मिंदा हो रहे हैं। आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले इस वायरस ने यूजर्स को परेशान कर दिया है। शहर में मालवेयर अटैक चलते लोगों की फेसबुक टाइम लाइन आपत्तिजनक फोटो खुद अपलोड हो रही है। जिसकी जानकारी यूजर्स को भी नहीं है। इतना ही नहीं यह पोस्ट यूजर्स के दोस्त को स्वत ही टैग कर रहा है। फेसबुक पर शर्मिन्दगी से बचने के लिए इस मालवेयर अटैक को समझना जरूरी है।

वायरस से डरें नहीं, सिक्योरिटी टाइट करें

आईटी एक्सपर्ट राजशेखर राजहरिया के मुताबिक फेसबुक पर दिख रही इस आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर ज्यादातर लोग यह सोच रहे हैं कि उनकी आईडी को हैक किया गया है, लेकिन सच तो यह है कि यह सब हैकिंग से नहीं बल्कि मालवेयर अटैकिंग के कारण हो रहा है।

इस स्थिति में घबराने की बजाय यह जरूरी है कि फेसबुक की सिक्योरिटी को पूरी तरह से दुरुस्त रखा जाए। टाइमलाइन और टैगिंग के ऑप्शन में रिव्यू अपैरिंग करें, ताकि टैग करें तो आपसे पहले कनफर्मेशन मांगा जाए। यूजर्स की न्यूजफीड और टाइमलाइन पर पोर्न इमेज और वीडिया लिंक दिखाई देते हैं जो लोग फेसबुक पर इस वायरस का शिकार होते हैं उनके नोटिफिकेश विंडो में यह शो होता है कि उन्हे किसी ने टैग किया है।

इसकी पहचान यह है कि टाइमलाइन में पोस्ट होते ही 15 से 20 लोगों को टैग करता है। इसमें यूजर्स को इस बात की जानकारी भी नहीं लग पाती है कि पोस्ट में तथ्य क्या है। जैसे ही यूजर्स इस टैग को खोलता है तो उसे गलत चित्र और वीडियो दिखाई देने लगते हैं। इसके बाद यह खुद आईडी से दोस्तों को टैग करता है। यह एचटीएमएल फॉर्मेट मेें आता है। जो डायरेक्ट वेब पेज से कनेक्ट हो जाता है।

यूं बचे इस आफत से

– फेसबुक पर किसी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें।

– फेसबुक पर यदि किसी लिंक को खोलना हो तो उसमें बेहद सावधानी बरतें। साथ ही ऐसे एप्लीकेशन का उपयोग न करें जिसकी जरूरत न हो।

– ज्यादा डाटा की शेयरिंग और लिंक शेयर करने से मालवेयर का अटैक तीन गुना बढ़ जाता है।

– ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए आपसे कई बार फ्लैश प्लेयर की डिमांड की जाती है, लेकिन यह ऐसा मालवेयर है जो फ्लैश प्लेयर को भी बर्बाद कर देता है। ऐसे में हर वीडियो को ऑनलाइन नहीं देखें।

इसलिए हो रहा अटैक

– किसी भी अनजान लिंक को ऑपन करने  पर

– जरूरत से ज्यादा फोटा, लिंक और वीडियो शेयर करने पर

– ऑनलाइन वीडियो की डाउनलोडिंग और स्टोरिंग से

– फन एप्लीकेशन के यूज करने से

केस-एक

सीकर में इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी श्याम के पास तीन दिन पहले एफबी पर एक दोस्त की आईडी से ऐसा मैसेज आया। उसके मैसेज खोलकर देखा तो वह प्लस 18 का वीडियो था, हालांकि वीडियो ऑपन नहीं हुआ। अब तो उसके पास ऐसे मैसेज की बाढ़ सी आई हुई है।

केस-दो

सरदारशहर की नौकरी पेशा महिला महिमा (बदला हुआ नाम) के पास सीकर के उसके पहचान के विनय की आईडी से मैसेज आया। वह भी पोर्न वीडियो था। विनय को जब महिला ने इसके बारे में बताया तो उसे काफी शर्मिंदगी हुई।