लाॅयन न्यूज, बीकानेर। ट्वीटर पर यूजर्स की नोंक-झोंक तो चल ही रही थी, लेकिन प्रदेश में इन दिनों की राजनीति में अक्सर बड़े नेताओं की भी आपस में चुंटी-चकोटी जारी है।
बीती रात पूर्व मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे ने अपने ट्वीटर हैंडल से प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बिजली के मुद्दे पर घेरते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उनका कहा ‘कई बार तो लोग मुझे रात को ही फोन कर देते हैं की लाईट नहीं है। रात को इसलिए फोन उठा लेती हूं की कहीं किसी को किसी जरूरी मदद की आवश्यकता तो नहीं है, लेकिन कई बार बिजली की समस्या के बारे में ही सुनने को मिलता है।’

जिस पर सिरोही से विधायक संयम लोढ़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि, ‘आपके लिए ही नारा बना था 8पीएम नो सीएम, सत्ता से बाहर रहने पर अगर आप फोन उठा लेती हैं तो आपका बाहर रहना जनहित में है। फोन उठाते रहिये।

जैसा की लग रहा था की ये ट्वीट लोढ़ा काऊंटर अटैक था लेकिन यूजर्स ने संयम को ही आड़े हाथों ले लिया। कई यूजर्स का कहना था की मैडम के राज में कभी बिजली के लिए किसी नेता को फोन करने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

तो एक यूजर ने ट्वीट किया की नारे लगता रहिए और गुलामी करते रहिए लोढ़ा जी।’