वसुंधरा के ट्वीट पर चुटकी से घिरे संयम लोढ़ा, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
लाॅयन न्यूज, बीकानेर। ट्वीटर पर यूजर्स की नोंक-झोंक तो चल ही रही थी, लेकिन प्रदेश में इन दिनों की राजनीति में अक्सर बड़े नेताओं की भी आपस में चुंटी-चकोटी जारी है।
बीती रात पूर्व मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे ने अपने ट्वीटर हैंडल से प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बिजली के मुद्दे पर घेरते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उनका कहा ‘कई बार तो लोग मुझे रात को ही फोन कर देते हैं की लाईट नहीं है। रात को इसलिए फोन उठा लेती हूं की कहीं किसी को किसी जरूरी मदद की आवश्यकता तो नहीं है, लेकिन कई बार बिजली की समस्या के बारे में ही सुनने को मिलता है।’
कई बार तो लोग मुझे रात को ही फोन कर देते हैं कि लाइट नहीं है। रात को इसलिए फोन उठा लेती हूँ कि कहीं किसी को ज़रूरी मदद की आवश्यकता तो नहीं है, लेकिन कई बार फोन पर बिजली की समस्या के बारे में ही सुनने को मिलता है।#PeopleFirst #MeraJhalawar pic.twitter.com/Hur6ehBfhi
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 17, 2022
जिस पर सिरोही से विधायक संयम लोढ़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि, ‘आपके लिए ही नारा बना था 8पीएम नो सीएम, सत्ता से बाहर रहने पर अगर आप फोन उठा लेती हैं तो आपका बाहर रहना जनहित में है। फोन उठाते रहिये।
आप ही के लिये ही नारा बना था, 8Pm No CM..
सत्ता से बाहर होने पर आप फोन उठा लेती हैं तो आपका बाहर रहना जनहित में है।
फोन उठाते रहिये!@BJP4India @BJP4Rajasthan @INCIndia @INCRajasthan https://t.co/pMGTLsP0QZ
— Sanyam Lodha (@SanyamLodha66) June 17, 2022
जैसा की लग रहा था की ये ट्वीट लोढ़ा काऊंटर अटैक था लेकिन यूजर्स ने संयम को ही आड़े हाथों ले लिया। कई यूजर्स का कहना था की मैडम के राज में कभी बिजली के लिए किसी नेता को फोन करने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
मैडम के राज मे बिजली के लिये रात को फ़ोन करने की जरुरत ही नहीं पडती… 24 घंटे बिजली मिलती है..
इस उमस भरी गर्मी मे बिजली कटौती का रिकॉर्ड तो कॉंग्रेस ही बनाएगी.. pic.twitter.com/HCyI3gcnZC
— Dr.Dev Nagar?? (@drdev_nagar) June 17, 2022
तो एक यूजर ने ट्वीट किया की नारे लगता रहिए और गुलामी करते रहिए लोढ़ा जी।’
नारे लगाते रहिए, और गुलामी करते रहिए लोढा जी!
— jadon (@jadonjpr) June 17, 2022