बीकानेर।

रेल यात्रियों के बढ़ते दबाव के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने दो गाडि़यों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं।उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक सी.आर. कुमावत ने बताया कि दिल्लीसराय-बीकानेर-दिल्लीसराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 18 अप्रेल को एवं बीकानेर से 19 अप्रेल को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग गुडग़ांव, रेवाड़ी, लुहारू, चूरू, रतनगढ़ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक मिलेगी।इसी प्रकार जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 17 अप्रेल एवं दिल्ली से 18 अप्रेल को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई।इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मुख्य मार्ग मेड़ता रोड, चूरू, लौहारू, रेवाड, गुडग़ांव एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध होगी।

इधर मार्ग रहेगा बाधित

रेल प्रशासन ने उत्तर रेलवे के दिल्ली-रेवाड़ी रेल खण्ड में रेल अण्डर पास निर्माण कार्यों के लिए मेगा ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। एेसे में 17 अप्रेल से 8 मई तक इस खण्ड की कई रेल गाडि़यां प्रभावित रहेगी।वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक सी.आर. कुमावत ने बताया कि बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस परिवर्तित वाया रेवाड़ी-अस्थल बोहर-शकूरबस्ती-दिल्ली सराय रोहिल्ला संचालित की जाएगी। वहीं बीकानेर दिल्लीसराय एक्सप्रेस रेवाड़ी स्टेशन पर 90 मिनट रेगुलेट रहेगी।