नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा निर्वाचित सरकार को गिराने के हर संभव प्रयास के बावजूद उत्तराखंड में लोकतंत्र की जीत हुई है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी की हार से सबक लेंगे और देश की जनता तथा हमारे पुरोधाओं द्वारा निर्मित लोकतंत्र नामक संस्था की हत्या बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

Hope Modiji learns his lesson-ppl of this country &the institutions built by our founding fathers will not tolerate the murder of democracy!

केंद्र सरकार ने बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया कि हरीश रावत के नेतृत्व वाली सरकार ने उत्तराखंड में विश्वास मत हासिल कर लिया है और जल्द ही वहां से राष्ट्रपति शासन हटा लिया जाएगा।

महान्यायवादी मुकुल रोहतगी ने सर्वोच्च न्यायालय को इस बात से अवगत कराया कि उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को हुए शक्ति परीक्षण के दौरान हरीश रावत के पक्ष में 33 मत पड़े, जबकि उनके विपक्ष में 28 मत पड़े।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बुधवार को उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन वापस ले लेगी। केंद्र सरकार ने हरीश रावत की सरकार को अल्पमत में बताते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था।